logo

लोकतंत्र का महापर्व: दुर्ग में कल 1509 मतदान केंद्रों में होगी वोटिंग, मतदान दल हुए रवाना… 8 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कराएंगे वोटिंग संपन्न, कलेक्टर ऋचा ने सामग्री वितरण स्थल का लिया जायजा; मतपेटी संग्रहण केंद्र के लिए पार्किंग प्लान जारी

दुर्ग। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान रूपी आहुति के लिए मतदाताओं को खूब प्रेरित किया गया। अब वक्त है इसके कार्यान्वयन की, जी हाँ इसके लिए हमारा प्रसाशन पूरी तरह तैयार आप भी कल यानि 7 मई को वोट डालने अपने घरों से जरूर निकले हाउ अपने मत अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें। क्योकि “वोट किसे दें, ये आपकी मर्जी, वोट जरूर दें, ये राष्ट्र की अर्जी”, लोकसभा चुनाव 2024 कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सोमवार को दुर्ग जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग, मानस भवन एवं शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (साईंस कॉलेज दुर्ग) से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत जिले के 1509 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया। जिले में 8450 अधिकारी-कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों एवं दो आंशिक बेमेतरा एवं साजा विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। जिले में मतदान 7 मई 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगा। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर ने सामग्री वितरण कार्यो एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी (IAS) ने सामग्री वितरण स्थल पहुंचकर वितरण कार्यो एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर जानकारी ली और उन्हें अपने सामग्री का मिलान करने को कहा। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी। मतदान दल मतदान सामग्री का मिलान कर मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए।

5
145 views